Employment news, Government, private jobs, Entrance Exam and Government Job job slip jobslip.in www.jobslip.in

Search Here Your Topic

22 April 2012

Berojgari Bhatta Latest News

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav UP CM) सरकार बनने के पहले के बेरोजगारों को ही भत्ता मिलेगा। यानी 15 मार्च (15 march ) के पहले तक जिन बेरोजगारों ने सेवायोजन कार्यालयों (sewa yojan offices ) में अपना पंजीकरण (Registration ) करा रखा है, सरकार केवल उन्हें ही बेरोजगारी भत्ता (unemployment allowance ) देने जा रही है। बेरोजगारी भत्ते (Berojgari Bhatta ) को लेकर सरकार के सामने सबसे बड़ी समस्या उनकी संख्या को लेकर रही है। ऐसे में 15 मार्च की उस तारीख को कट आफ (cutoff )डेट माना गया है, जिस दिन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अखिलेश यादव ने बेरोजगारी भत्ता (Berojgari Bhatta ) देने का निर्णय किया था। यही नहीं, भत्ता लेने वालों से काम भी लिया जाएगा। विभाग का मानना है कि भत्ते के एवज यदि काम का शर्त होगी, तो ऐसे लोग अपने आप दावेदारी से हट जाएंगे, जो पहले से ही कहीं नौकरी कर रहे हैं, क्योंकि इस स्थिति में उन्हें अपना नियमित काम छोड़ना होगा। भत्ता लेने वालों को इस बात का शपथ पत्र भी देना होगा कि वह पूरी तरह बेरोजगार हैं और उनकी आय का कोई भी साधन नहीं है। साथ ही वह भत्ते के बदले शासन द्वारा तय कार्यो को करने की सहमति प्रदान करते हैं। 35 से 45 साल की उम्र के उन्हीं बेरोजगारों को भत्ता दिया जाएगा, जो हाईस्कूल पास होंगे। भत्ता उन लोगों को नहीं दिया जाएगा, जो मनरेगा या सरकार की चलाई जा रही किसी स्वरोजगार योजना का लाभ पा रहे होंगे। इस बात का प्रावधान किया जा रहा है कि केवल उन्हीं बेरोजगारों को ही भत्ता दिया जाएगा, जिनके परिवारों की वार्षिक आय शहरों में 26000 रुपये से कम और गांवों में 20000 रुपये से कम होगी। ऐसे परिवार में अगर एक से अधिक बेरोजगार होंगे, तो उन सभी को भत्ता मिलेगा। भत्ता उन्हीं बेरोजगारों को दिया जाएगा, जो सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत होंगे।

Berojgari Bhatta Latest News, Eligibility criteria, Education qualification, application form , Berojgari Bhatta scheme
Copyright: Dainik Jagran News Paper
Source : Dainik Jagran News Paper date : 23 April 2012

1 comment:

Ask your questions here for more details ..POST YOUR COMMENTS